Weather Update : Delhi-NCR में झमाझम बारिश,पानी में डूबी DTC की बस | वनइंडिया हिंदी

2020-07-19 1,935

The weather has become pleasant in Delhi-NCR with rain since this morning. The rain has provided relief from the heat that has been falling for the past several days. The torrential rains have flooded the underpass in Delhi's Minto Road area. During this time, a DTC bus passing through the underpass was submerged in water. People got out of the bus and climbed on the roofs, after which people were removed by putting a ladder.

दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही बारिश होने के साथ मौसम सुहावना हो गया है. पिछले कई दिन से लगातार पड़ रही गर्मी से बारिश ने राहत दी है.मूसलाधार बारिश से दिल्ली के मिंटो रोड इलाके में अंडरपास में पानी भर गया है. इस दौरान अंडरपास से गुजर रही डीटीसी की एक बस पानी में डूब गई है. लोग बस से निकलकर छतों पर चढ़ गए.जिसके बाद सीढ़ी लगाकर लोगों को निकाला गया.

#WeatherUpdate #DelhiNCRRain

Videos similaires